New Zealand batsman Devon Conway eyes Test Debut against England | Oneindia Sports

2021-05-28 56

New Zealand’s Devon Conway will soon be making his Test debut when his side takes on England on June 5 at Lord’s. The Kiwis are practicing hard at Southampton and they also played an intra-squad game between Tom Latham XI and Kane Williamson XI. Conway proved his stake in the playing eleven by scoring a superb 55-run unbeaten knock.

न्यूजीलैंड को एक तूफानी ओपनर बल्लेबाज मिला है. कमाल का ये ओपनर है. अच्छी बात ये है कि ये ओपनर अपने विकेट का वैल्यू जानता है. साथ ही जो मौके मिल रहे हैं. उसे किसी भी हाल में छोड़ना नहीं चाहता है. नाम है Devon Conway. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाका करने के बाद Devon Conway अब सीधे टेस्ट क्रिकेट में उतरने वाले हैं. न्यूजीलैंड के लिए ये खिलाड़ी सबसे बड़ा खोज साबित हुआ है. बाएँ हाथ के बल्लेबाज हैं. और पिछले दिनों एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें Devon Conway पिच पर कचरा डालकर प्रैक्टिस कर रहे थे. ताकि Ashwin और Jadeja जैसे गेंदबाजों का बेहतर तरीके से सामना कर सकें.

#DevonConway #NewZealand #TeamIndia